मंगलवार को IPL 2025 में क्रिकेट प्रेमियों ने एक अनोखा और ऐतिहासिक पल देखा, जब महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग करते हुए महज 38 गेंदों पर 101 रन ठोक डाले। इस अविश्वसनीय पारी के साथ वैभव ने IPL और T-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वैभव की यह ऐतिहासिक सेंचुरी पूर्व भारतीय दिग्गज यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आई। पठान ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 37 गेंदों में शतक लगाया था। जबकि वैभव ने महज 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी। वैभव का शतक देखने के बाद यूसुफ ने ट्विटर पर बधाई देते हुए उनकी जमकर सराहना की है।

X पर पोस्ट कर दी बधाई

यूसुफ पठान ने अपने X हैंडल पर लिखा कि, “युवा वैभव सूर्यवंशी को IPL में भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक जमाने का मेरे ही रिकॉर्ड तोड़ने पर बहुत-बहुत बधाई। यह देखकर और भी अच्छा लगा कि वैभव ने यह शतक राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में लगाया।”

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैभव ने GT के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए अपनी पारी को ऐतिहासिक बनाया। केवल 14 साल की उम्र में शतक लगाकर वे IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए।

अन्य रिकॉर्ड्स पर भी जमाया कब्जा

वैभव की पारी ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा और टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की, जो राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *