एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल ने CSK के खिलाफ आखिरी ओवर में 15 रन बचाकर अपनी टीम को 2 रनों से जीत दिला दी। यह वही यश दयाल हैं, जिन्हें 2 साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर क्रिकेट इतिहास में उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया था। उस पल के बाद से यश दयाल की वापसी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही।

यश के इस प्रदर्शन पर उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “विराट ने उनका बहुत समर्थन किया है। जब यश RCB में आए, तो विराट अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाते थे या खुद उसके पास चले जाते थे। उन्होंने कहा, ‘कड़ी मेहनत करो, मैं तुम्हारे साथ हूं। गलतियां करो, लेकिन उनसे सीखो।’

बेटे को निर्डर क्रिकेटर बनाया

यश के पिता ने आगे कहा, “विराट ने यश को निडर क्रिकेटर बनाया है। मैंने कई गेंदबाजों को बिखरते देखा है, लेकिन विराट ने उसे अपने हाथों से जोड़ा है। वह आज जो आत्मविश्वास से भरा गेंदबाज है, उसमें विराट का बहुत बड़ा योगदान है।”

बता दें कि आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। यश ने पहली दो गेंदों पर केवल 2 रन दिए और तीसरी गेंद पर कप्तान एमएस धोनी का अहम विकेट चटकाया, जिससे स्टेडियम गूंज उठा। हालांकि, चौथी गेंद पर नो बॉल पर छक्का जरूर पड़ा, लेकिन यश ने दबाव में कमाल की वापसी करते हुए अंतिम तीन गेंदों पर मात्र 3 रन दिए और मैच को RCB के नाम कर दिया।

अच्छी स्थिति में RCB

रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB की टीम ने इस सीजन अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह लगातार प्लेआफ की रेस में लगातार बनी हुई है। इस बार वह खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस सीजन RCB वर्षों से ट्राफी न जीत पाने का सूखा खत्म कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *