IPL 2025 में जब वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया, तो क्रिकेट फैंस की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर टिक गईं। महज 14 साल 23 दिन की उम्र में IPL डेब्यू करने वाले वैभव ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स जड़कर सबको चौंका दिया। उन्हें पहले ही सीजन में करोड़ों की डील और जबरदस्त फेम मिला, लेकिन अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बड़ी चेतावनी दी है।
क्रिकबज के एक शो में वीरेंद्र सहवाग ने साफ कहा कि इतनी कम उम्र में फेम पाना वैभव के करियर के लिए खतरनाक हो सकता है अगर वह अपनी मानसिकता को सही दिशा में नहीं ले गए। सहवाग ने कहा, “अगर तुम यह सोचकर आओगे कि अच्छा करने पर लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे और बेकार करने पर आलोचना, तो तुम आगे बढ़ोगे। मैंने ऐसे कई खिलाड़ी देखे हैं जो शुरुआती मैचों के बाद खुद को स्टार समझने लगते हैं, लेकिन फिर उनका करियर वहीं रुक जाता है।”
साहवाग ने विराट का दिया उदाहरण
सहवाग ने वैभव को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “विराट कोहली को देखो, उन्होंने 19 साल की उम्र में IPL खेलना शुरू किया और अब तक 18 सीजन पूरे कर चुके हैं। वैभव को भी लॉन्गटर्म सोच रखनी चाहिए। यह जरूरी नहीं कि आपने डेब्यू बॉल पर सिक्स मारा तो आप सुपरस्टार बन गए। असली चुनौती लगातार प्रदर्शन में है।”
लम्बा करियर बनाने पर रहे फोकस
सहवाग ने जोर देकर कहा कि वैभव को एक सीजन में मिली शोहरत और पैसा देखकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए। कहा कि “अगर वो सोचते हैं कि पहली गेंद पर सिक्स मारकर उन्होंने सब हासिल कर लिया, तो शायद वो अगले सीजन तक भी ना टिक पाएं।”
वैभव सूर्यवंशी फिलहाल IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन अब उनकी असली परीक्षा शुरू हुई है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने प्रदर्शन को जारी रख पाएंगे या फिर नहीं।