WPL 2025 युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक शानदार टूर्नामेंट रहा है, जहां वर्तमान में इंटरनेशनल महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ी खेल रही हैं। इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें उनके U19 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजियों ने इस साल के आईपीएल के लिए खरीदा।
U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप उन बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक था, जहां दर्शकों ने युवा खिलाड़ियों का शानदार खेल देखा। भारतीय महिला U19 टीम की स्टार खिलाड़ी जी कमलिनी ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस विमेंस के लिए गुजरात जायंट्स विमेंस के खिलाफ वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में अपना डेब्यू किया।
इस मैच में मुंबई इंडियंस विमेंस ने जीत हासिल की। कमलिनी को लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल एक गेंद खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने प्रिय मिश्रा की शॉर्ट और वाइड गेंद को चौके में तब्दील कर अपनी छाप छोड़ी।
कमलिनी ने इस मैच में इतिहास रच दिया और महज 16 साल और 213 दिनों की उम्र में WPL की सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनकी पूर्व साथी शबनिम शकील के नाम था, जिन्होंने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस के खिलाफ 16 साल और 263 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था।
कमलिनी की साथी और U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की एक और खिलाड़ी वी.जे. जोशीता ने भी इस सीजन में RCB विमेंस के लिए डेब्यू किया। 18 साल और 203 दिनों की उम्र में जोशीता WPL में RCB की ओर से खेलने वाली सबसे कम उम्र की तेज गेंदबाज बन गईं।
कमलिनी के 2024 के U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। वह भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं और कुल मिलाकर टूर्नामेंट की तीसरी सबसे ज्यादा रन स्कोरर रहीं। उन्होंने सात मैचों में 35.75 की औसत और 104.37 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए।
कमलिनी और जोशीता जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। WPL जैसे टूर्नामेंट इन युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रहे हैं।