IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में GT को राजस्थान रॉयल्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 209 रन लगाए, लेकिन उनके गेंदबाज इस मजबूत स्कोर का बचाव नहीं कर सके। राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक ने गुजरात के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए GT के कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 84 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा और उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान गिल को पीठ में अकड़न महसूस हुई, जिसके चलते वह दूसरी पारी में मैदान पर नजर नहीं आए। जिसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। शायद वह आने वाले मुकाबलों में खेलते हुए नजर न आएं। हालांकि इस खुद उन्होंने अपडेट दी है।
गिल ने अपनी फिटनेस पर दी अपडेट
कप्तान गिल ने मैच के बाद खुद अपनी फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि, “बैटिंग के दौरान पीठ में थोड़ी अकड़न थी और चूंकि हमें जल्दी अगला मैच खेलना है, इसलिए फिजियो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसलिए दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरा”
शुभमन गिल की गैरहाजिरी में स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने फील्ड पर कप्तानी की कमान संभाली। हालांकि, वे टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
प्लेऑफ की रेस में बरकरार GT
राजस्थान से मिली हार के बावजूद गुजरात टाइटंस IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में बनी हुई है। टीम ने अब तक 9 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है, 12 अंकों के साथ टॉप 4 में बनी हुई है। गुजरात को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए 5 मैचों में कम से कम 3 में जीत दर्ज करनी होगी। 18 अंकों तक पहुंचने पर टीम का अंतिम 8 में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
हालांकि, टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता शुभमन गिल की फिटनेस है। अगर उनकी पीठ की समस्या गंभीर होती है तो अगले मैचों में उनकी गैरमौजूदगी गुजरात के लिए भारी पड़ सकती है। टीम मैनेजमेंट की नजर अब फिजियो की रिपोर्ट पर टिकी हुई है।