IPL 2025 में अब तक फॉर्म से जूझ रहे तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। KKR की ओर से खेलते हुए रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को एक अहम जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए और फिर राजस्थान को 1 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा। इस मुकाबले से पहले रसेल IPL 2025 की 7 पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना सके थे, जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे थे और यह चर्चा भी तेज हो गई थी कि यह उनका आखिरी IPL सीजन हो सकता है।

वरुण चक्रवर्ती ने रिटायरमेंट पर खोला राज

मैच के बाद KKR के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “जहां तक मैंने उनसे बात की है, वह अब भी IPL का दो-तीन सीजन और खेलना चाहते हैं, जो कम से कम 6 साल और होंगे।”

दरअसल आंद्रे रसेल हाल ही में 37 वर्ष के हुए हैं, वे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के चलते आलोचना झेल रहे थे। माना जा रहा था कि KKR उन्हें सीजन के बाद रिलीज कर सकता है, अगली नीलामी में शायद ही कोई टीम उन्हें खरीदे। लेकिन RR के खिलाफ उनकी विस्फोटक पारी ने साबित कर दिया कि रसेल में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है।

छठे पायदान पर KKR

वरुण चक्रवर्ती के इस बयान ने यह भी संकेत दे दिया है कि रसेल अपने भविष्य को लेकर गंभीर हैं, वह IPL में लंबी पारी खेलने का इरादा रखते हैं। वहीं KKR की बात करे तो इस सीजन वह 11 मैचों में 5 जीत और एक मैच रद्द होने के कारण 11 अंक लेकर छठे पायदान पर है, उसने अभीतक प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *