इस समय भारत और पाकिस्तान में तनाव अपने चरम पर है, भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी और ड्रोन से हमले कर रहा है। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसको लेकर क्रिकेट जगत में भी हलचल है।
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने देश की सुरक्षा में जुटी भारतीय सेना के प्रति सम्मान जताते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया है। सिराज ने बुधवार रात (8 मई) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना के साहस और समर्पण की जमकर सराहना की।
मोहम्मद सिराज ने लिखी इमोशनल लाइनें
मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि, “कल रात जब पूरा देश चैन की नींद सो रहा था, तो उसकी वजह आप (भारतीय सेना) ही थे। इस खुले आसमान के नीचे हम जिंदा हैं, तो सिर्फ आपकी वजह से।”
सिराज ने आगे भारतीय सशस्त्र बलों के द्वारा बीती रात भारत के 15 शहरों की रक्षा करने के लिए सेना का आभार व्यक्त किया। पोस्ट के अंत में सिराज ने “जय हिंद” लिखा और साथ में भारत का तिरंगा और सेना के फाइटर जेट की तस्वीर भी साझा की, जिससे देश की ताकत और गर्व की झलक मिलती है।
विराट ने भी बढ़ाया मनोबल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी सेना के समर्थन में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “हम इस कठिन समय में साथ खड़े हैं और अपनी आर्म्ड फोर्स को सैल्यूट करते हैं, जो इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी देश की रक्षा कर रहे हैं।” कोहली ने यह भी कहा कि, “हम हमेशा अपने इन वीरों की बहादुरी और बलिदान के कर्जदार रहेंगे।” उन्होंने सेना के जवानों और उनके परिवारों के त्याग के प्रति भी आभार जताया।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस समय मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस, जबकि विराट कोहली RCB की ओर से खेल रहे थे।