विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी एक देश तक सीमित नहीं है, और इसका शानदार उदाहरण 23 फरवरी को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में देखने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ उनके शतक पर खुद पाकिस्तानी दर्शकों ने तालियां बजाईं और खुशी जाहिर की।
इस्लामाबाद में मैच की एक खास स्क्रीनिंग के दौरान कई पाकिस्तानी फैंस कोहली का शतक पूरा होते ही जश्न मनाते नजर आए।
पाकिस्तान में कोहली की लोकप्रियता कोई नई बात नहीं है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की तरह वहां भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है। इस अहम मुकाबले से पहले 36 वर्षीय बल्लेबाज पर काफी दबाव था, खासकर उनकी फॉर्म को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन इस बड़े मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया।
कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए और अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
اسلام آباد میں موجود کرکٹ شائقین ویرات کوہلی کی سینچری پر خوشی مناتے ہوئے https://t.co/5KyXSQMhdh pic.twitter.com/51Uliy4GNm
— Muhammad Faizan Aslam Khan (@FaizanBinAslam1) February 23, 2025
हालांकि पाकिस्तान के फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश थे, लेकिन कई लोगों ने विराट कोहली की शानदार पारी की सराहना की। यह एक ऐसा पल था जिसने प्रतिद्वंद्विता से ऊपर उठकर क्रिकेट की सच्ची जीत को दर्शाया।
टूर्नामेंट से पहले मेजबानी को लेकर विवाद के कारण इस मैच को लेकर काफी तनाव था, लेकिन स्टेडियम और स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद दर्शकों ने दिखाया कि खेल भावना अब भी जिंदा है।
भारत के गेंदबाजों ने इस जीत की नींव रखी, जिससे पाकिस्तान की टीम 241 रन तक ही सीमित रह गई। कुलदीप यादव ने तीन अहम विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट चटकाए। इसके चलते पाकिस्तान के बल्लेबाज लय में नहीं आ सके और उनकी पारी दबाव में रही।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली तो वहीं अय्यर ने भी 56 रन की पारी खेलते हुए टीम को 242 के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया।