भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर शनिवार को BCCI की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है। चयन समिति के चेयरमैन अजीत आगरकर ने बताया कि विराट कोहली का यह फैसला अचानक नहीं था, बल्कि उन्होंने अप्रैल की शुरुआत में ही बोर्ड को इस बारे में सूचित कर दिया था।
अजीत आगरकर शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी बड़ा बयान दिया। आगरकर ने कहा, “विराट ने अप्रैल की शुरुआत में ही हमें बता दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। उनके इस फैसले के पीछे एक सोच-समझी योजना थी।”
12 मई को हुए रिटायर
12 मई 2025 को जब विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, तो क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ हैरान रह गए। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। विराट कोहली को मनाने की कोशिशें भी की गईं, लेकिन BCCI के अनुसार, उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ही मन बना लिया था।
इंग्लैंड दौरे के लिए नई टेस्ट टीम का एलान
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा भी कर दी है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, KL राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।