क्रिकेट और तकनीकी एक दूसरे का हिस्सा बन चुके हैं। टेक्नोलॉजी के चलते क्रिकेट में बड़े स्तर पर बदलाव आया है। जिसका लाभ इंडियन प्रीमियर लीग को भी जमकर मिल रहा है। टेक्नोलॉजी के चलते IPL में आज के समय में चीटिंग होना दूर की कौड़ी हो गई है। वहीं ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आज के डेट में आप आईपीएल के मैच को जिस एंगल से चाहे उस एंगल से देख सकते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए IPL 2025 की ब्रॉडकास्टिंग में एक नया सदस्य जुड़ गया है। रोबोटिक कुत्ता भी अब आईपीएल के ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, मैच को प्रसारित करने के लिए अब रोबोटिक कुत्ते का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह रोबोटिक कुत्ता किस हद तक ब्रॉडकास्टिंग में मददगार है, इसको लेकर आईपीएल ने एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें यह खिलाड़ियों के साथ एक तरीके की मौज-मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है।
खिलाड़ियों से बात करता नजर आया
बता दें दे कि यह रोबोटिक डॉग कई तरह के फीचर से लैस है। जिसमें ब्रॉडकास्टिंग के लिए कैमरे भी अटैच किए गए हैं। इस मैदान पर डैनी मॉरिसन के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। इस दौरान यहां वीडियो में खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए भी नजर आया। क्रिकेटर रीस टॉप्ली तब इस रोबोटिक डॉग से चौंक गए जब यह अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो गया। इसी दौरान इस रोबोटिक डॉग ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जमकर मौज-मस्ती भी की।
https://x.com/IPL/status/1911340845652943288
कौन से काम में करेगा मदद?
यह रोबोटिक डॉग आईपीएल के दौरान होने वाले लाइव एक्शन को अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड करेगा। यह एक कैमरामैन की भूमिका निभाएगा। ताकि दर्शकों को अलग-अलग एंगल से मैच दिखाने में मदद की जा सके। आईपीएल ने अपने पोस्ट में दशकों से इस रोबोटिक डॉग के लिए कोई अच्छा सा नाम बताने का आग्रह किया है। ऐसे में आप भी बताइए कि इसे आखिर क्या नाम दिया जाना चाहिए।