IPL 2025 का 65वां मुकाबला SRH और RCB के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे न केवल टीम की लय टूटी बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी झटका लगा।

इस मैच से पहले RCB दूसरे स्थान पर थी, लेकिन SRH के हाथों मिली हार के बाद अब टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। कप्तान जितेश शर्मा, जो इस मैच में टीम की अगुआई कर रहे थे, हार के बाद थोड़े निराश नजर आए।

20-30 रन ज्यादा खर्च कर दिए

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान जितेश शर्मा ने कहा कि, “यह हार अच्छा झटका है,मुझे लगता है कि हमने 20-30 रन ज्यादा दे दिए। हमारे अंदर तीव्रता की कमी थी। यह हार हमारे लिए एक अच्छा झटका हो सकती है। हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और आने वाले मैचों में जरूर वापसी करेंगे।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह उस समय उस क्षेत्र में नहीं थे, जहां टिम डेविड घायल हुए थे।

RCB का मिडिल ऑर्डर रहा नाकाम

हालांकि, विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी केवल 7 ओवरों में की, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। रोमारियो शेफर्ड शून्य पर आउट हुए, जबकि, टिम डेविड ने 1 रन, क्रुणाल पांड्या ने 8 रन और कप्तान, रजत पाटीदार 18 रन ही बना पाए।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन जीत के हीरो रहे, उन्होंने केवल 48 गेंदों पर 94 रन की नाबाद पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *