IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से फैंस ही नहीं, टीम के कप्तान संजू सैमसन भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के भविष्य का स्टार बता दिया। साथ में एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी।

LSG के खिलाफ अपने पहले ही IPL मैच में वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जैसे अनुभवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वैभव ने अपने IPL करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

वैभव सूर्यवंशी अब IPL इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 14 साल की उम्र में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 85 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि टीम अंत में यह मुकाबला हार गई, लेकिन वैभव ने अपनी पारी ने सभी का दिल जीत लिया।

टीम इंडिया के लिए खेलने की काबिलियत

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में वैभव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “वह बहुत कॉन्फिडेंट दिखता है। वह अकैडमी में भी लंबे-लंबे छक्के मारता था। लोग कहते थे कि इतनी छोटी उम्र में ऐसा खेल, वाकई खास बात है। मुझे लगता है, वह तैयार है। आप कभी नहीं जानते, कुछ सालों में वह भारत के लिए भी खेल सकता है।”

वैभव का आत्मविश्वास, आक्रामक अंदाज और बड़े मंच पर बेबाक प्रदर्शन इस ओर इशारा कर रहा है कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सुपरस्टार मिलने वाला है। लेकिन अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के बचे हुए सीजन में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *