राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा एक बार फिर अपने जुझारूपन और टीम के प्रति समर्पण की मिसाल बनकर सामने आए हैं। GT के खिलाफ मैच में अंगुली में गंभीर चोट लगने के बावजूद उन्होंने पूरे ओवर फेंके, लेकिन अब यह तय हो गया है कि वह पूरे IPL 2025 सीजन से बाहर हो गए हैं।

RR ने संदीप शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आकाश मधवाल को टीम में शामिल किया। संदीप की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें इस सीजन में आगे नहीं खेलाया जा सकता। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने पुष्टि की कि संदीप की अंगुली टूट चुकी है और इसी वजह से टीम को यह बदलाव करना पड़ा।

टूटी अंगुली के बावजूद खेलना जारी रखा

टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर संदीप शर्मा की एक फोटो साझा की है, जिसमें वह प्लास्टर लगी अंगुली के साथ स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। RR ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “ताली बजाओ इस योद्धा के लिए, जिसने टूटी अंगुली के बावजूद टीम के लिए पूरा ओवर डाला। संदीप, जल्दी ठीक हो जाओ और पहले से भी ज्यादा ताकत के साथ लौटो।”

राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने बयान जारी कर बताया कि संदीप शर्मा की चोट गंभीर है और वह अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है। उनकी जगह लेने वाले नए खिलाड़ी की तलाश जारी है। चयन की घोषणा जल्द की जाएगी।

10 मैच में लिए 9 विकेट

संदीप शर्मा ने IPL 2025 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 10 मैच खेले थे, जिसमें 9 विकेट अपने नाम किए। पिछले दो सीजन से वह टीम के लिए डेथ ओवर्स में अहम गेंदबाज साबित हुए हैं। संदीप के पास 137 IPL मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने कुल 146 विकेट झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *