पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए तनाव के कारण कुछ समय के लिए स्थगित IPL 2025 एक बार फिर से पटरी पर लौटने को तैयार है। शनिवार को RCB और KKR के बीच होने वाले मुकाबले के साथ लीग का रोमांच फिर से शुरू होगा।
इस मैच में अगर RCB जीत दर्ज करती है, तो वह इस सीजन की पहली ऐसी टीम बन जाएगी, जो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
रैना को RCB से खिताबी उम्मीद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी RCB का समर्थन करते हुए कहा कि यह साल विराट कोहली की टीम के लिए खास हो सकता है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रैना ने कहा कि “RCB इस बार अलग ही आत्मविश्वास के साथ खेल रही है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 बार हराया है, एक बार चेन्नई में और फिर अपने घरेलू मैदान पर। टीम का ड्रेसिंग रूम पॉजिटिव नजर आ रहा है, जो अच्छे संकेत हैं।”
रैना ने RCB की गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के पसंदीदा मैदान पर 150 और 136 जैसे छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इसलिए भी उनके चांसेज अधिक हैं।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
RCB की सफलता में विराट कोहली का योगदान बेहद अहम रहा है। कोहली ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 505 रन बनाए हैं, वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम 510 रन दर्ज हैं। कोहली के बल्ले से अब तक 7 अर्धशतक निकल चुके हैं, और उनकी निरंतरता ने टीम को मजबूती दी है।
खत्म होगा 18 साल का सूखा
IPL के इतिहास में RCB अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार टीम की रणनीति, संतुलित प्रदर्शन और कप्तानी में आए बदलाव ने सभी को प्रभावित किया है। रैना का भी मानना है कि “यह विराट का साल हो सकता है, 18 साल का सूखा खत्म हो सकता है।”