IPL 2025 का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इस क्रिकेट महाकुंभ को लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का जुनून देखने को मिल रहा है। यह जुनून ऐसा है कि इसे भौगोलिक सीमाएं भी रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही हैं। इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा ।
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठा एक दर्शक अपने मोबाइल फोन पर IPL मैच देखता हुआ कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में वह शख्स दिल्ली कैपिटल्स का मैच बड़े ध्यान से देख रहा है, जबकि चारों ओर PSL का शोर है।
Social Media पर फैंस ने काटा मौज
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने उसे ‘सच्चा क्रिकेट प्रेमी’ कहा जो दोनों लीग्स का एकसाथ मजा ले रहा है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “सिर्फ IPL देखने के लिए PSL का टिकट लिया है।” वहीं, एक और फैन ने कमेंट किया, “क्रिकेट के लिए दीवानगी वाकई में बॉर्डर्स नहीं देखती।”
लिंक-
#RCBvsPBKS pic.twitter.com/RuaLzGYZKa
— Trolls_official (@trolls_2819) April 18, 2025
हसन अली ने व्यूअरशिप को लेकर की थी टिप्पणी
यह वायरल वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने हाल ही में कहा था कि अगर PSL का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो वह एक दिन व्यूअरशिप के मामले में IPL को भी पीछे छोड़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा था कि फैंस हमेशा उस टूर्नामेंट की ओर आकर्षित होते हैं जो उन्हें बेहतरीन मनोरंजन देता है।
इसी बहस में इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में IPL को टॉप फ्रेंचाइज़ी लीग के तौर पर देखे बिना कोई और लीग उसके बराबर ठहराना मुश्किल है।
क्रिकेट की दीवानगी ने मिटाई सीमाएं
यह वायरल वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जुनून है। इसकी दीवानगी सरहदें नहीं मानती। चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान, जब बात क्रिकेट की हो तो फैंस किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। आप हमें अपनी राय बताइए आपको PSL ज्यादा अच्छा लगता है, या फिर सभी क्रिकेट फैंस की तरह IPL ।