जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की जान चली गई, जिससे न केवल आम नागरिक बल्कि खेल जगत में भी गुस्सा है। हमले की चारों ओर निंदा हो रही है, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग उठ रही है। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के खिलाफ वैसा ही रुख अपना सकता है, जैसा कि भारत सरकार लेती है। अगर सरकार पाकिस्तान से दूरी बना रही है, तो BCCI भी क्रिकेटिंग स्तर पर यही रवैया अपनाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों देशों के बीच इसी तरह का तनाव बना रहा, तो भविष्य में पाकिस्तान को एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से भी बाहर किया जा सकता है।
भारत-श्रीलंका करेंगे Asia Cup की मेजबानी
गावस्कर ने बताया कि इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। ऐसे में यह पूरी तरह संभव है कि भारत बतौर मेजबान टूर्नामेंट को अपने देश में ही कराए और पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़ा हो जाए।
गावस्कर ने यहां तक कह दिया कि आने वाले समय में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को भी भंग किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अब केवल 3 या 4 देश ही एशिया कप का हिस्सा रह सकते हैं। हांगकांग और UAE जैसे देशों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।”
सिर्फ ICC टूर्नामेंट में होती है भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा समय में कोई भी दोपक्षीय सीरीज नहीं खेला जाता है। ये दोनों टीमों केवल ICC या ACC के टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं। ऐसे में जब इन दोनों टीमों के बीच चिर प्रतिद्वंद्वी के रूप में कोई मैच खेला जाता है, तो उसकी जबरदस्त क्रेज देखने को मिलती हैं।