टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक विवादास्पद बयान देकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। 17 मई को खेले जाने वाले RCB बनाम KKR मुकाबले के दौरान बारिश के चलते मैच रूका था, इसी दौरान कमेंट्री करते समय भज्जी ने कहा कि “सिर्फ एमएस धोनी के पास असली फैंस हैं, बाकी क्रिकेटर्स के फैन पेड होते हैं।” इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और इसे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है।

जब तक दम है, खेलो भाई

बारिश के कारण मैच रुका तो कमेंट्री पैनल में मौजूद हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को लेकर कहा, “जब तक दम है, खेलो भाई। मेरी टीम होती तो मैं शायद कुछ और फैसला लेता, लेकिन फैंस तो चाहेंगे कि धोनी खेलते रहें। सबसे ज्यादा अगर असली फैन किसी के हैं, तो वो CSK और धोनी के हैं। बाकी तो ये बने बनाए हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल पेड ही चलता है।”

हरभजन सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों के फैनबेस को लेकर बहस तेज है। कुछ दर्शकों का मानना है कि हरभजन का इशारा विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओर था, जिनके फैन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हालांकि, हरभजन ने किसी का नाम नहीं लिया।

क्या धोनी लेने वाले हैं रिटायरमेंट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी फिलहाल IPL से रिटायर होने के मूड में नहीं हैं। CSK से जुड़े सूत्रों के अनुसार, टीम में कई बदलाव और कमजोरियां हैं, और ऐसे में धोनी के जाने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। गौरतलब है कि धोनी पिछले कुछ समय से घुटने की समस्या से जूझते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह मैदान पर सक्रिय हैं।

भज्जी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। धोनी के फैंस जहां इसे समर्थन दे रहे हैं, वहीं कोहली-रोहित के समर्थक इसे अनुचित और पक्षपाती बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *