शनिवार शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों पटखनी झेलनी पड़ी। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांडया की टीम को 36 रनों से मात दी। मैच में टॉस जीतने के बाद मुबंई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उसे भारी पड़ गया, क्योंकि GT के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ओपनर सांई सुदर्शन (63) का बड़ा रोल रहा।

197 रनों के लक्ष्य के सामने मुबंई की टीम बौनी साबित हुई, और वह 20 ओवर में 160 ही बना सकी, जिसके चलते शुभमन गिल की टीम ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

नेहरा को क्यों आया गुस्सा

भले ही इस मैच की जीतकर गुजरात टाइंटस ने IPL 2025 में अपना खाता खोल लिया, लेकिन मुकाबले में एक मौक ऐसा भी आया जब कोच आशीष नेहरा अपने ही खिलाड़ियों पर आगबलूला हो गए, और मैदान के बाहर से ही उनपर चिल्ला पड़े।

यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर में घटी, जब गुजरात टाइटंस ने बैक टू बैक अपने 3 विकेट खो दिए, 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर साईं सुदर्शन 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उसके तुरंत बाद 19 वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया और शेरफेन रदरफोर्ड आउट हो गए, यह देखकर आशीष नेहरा अपना आपा खो बैठे, और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही अपने खिलाडियों की क्लास लगा दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

आशीष नेहरा के गुस्से की वजह शायद वाजिब थी, क्योंकि अगर यहां से टीम पूरी तरह डगमगा जाती तो शायद टीम के 10-15 कम बनते, जिससे उसे दिक्कत हो सकती थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *