साल 2008 में अपनी शुरुआत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL ने रातों-रात अनेक घरेलू खिलाड़ियों की किस्मत बदली है। हर बार ऑक्शन में कुछ चेहरे तो ऐसे होते हैं, जिन्हें शायद ही कोई जानता हो लेकिन वह बोली में करोड़ रुपये के हकदार बन जाते हैं। उन्ही नामों में से एक प्रियांश आर्य का नाम भी है जिन्होंने IPL 2025 में दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

पंजाब किंग्स के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 47 रनों की उम्दा पारी खेली थी। इन्हें पंजाब किंग्स ने इस बार के ऑक्शन में 3.8 करोड़ रूपये में खरीदा था। पंजाब किंग्स से IPL की डील मिलते ही इनके भी हालात बदलने वाले हैं, क्योंकि प्रियांश अपने पिता के लिए आलीशान घर बनवाने जा रहे हैं।

किराए के घर में रहता है परिवार

टीवी-9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियांश आर्य एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, उनके माता-पिता एक शिक्षक हैं। जो किराए के मकान में रहते हैं, वह अभीतक अपना खुद का घर नहीं बना पाए थे, जिसके चलते उन्हें समस्यों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब IPL की कमाई से प्रियांश अपनी गरीबी दूर करने वाले हैं, और अपने माता-पिता को खुद का आशियाना देने वाले हैं।

6 गेंदो पर 6 छक्के जड़ चुके हैं प्रियांश

प्रियांश अभी भले ही नेशनल लेवल पर कोई बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन उनका डोमेस्टिक करियर शानदार रहा है, वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, जहां उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि नार्थ दिल्ली के खिलाफ एक मैच में उन्होंने मनन भारद्वाज की 6 बॉल पर 6 छक्के जड़कर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। शायद उसी का नतीजा है कि उनपर पंजाब किग्स ने 3.8 करोड़ रूपये की बोली लगाई है।

प्रियांश का डोमेस्टिक टी-20 करियर बेहद शानदार रहा है, 19 टी-20 मुकाबले में उन्होंने टोटल 620 रन बनाए हैं। प्रियांश ने अपने टी20 करियर में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *