IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में शानदार 57 रनों की पारी खेलते हुए IPL इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन पूरे कर लिए। राहुल ने यह मुकाम केवल 130 पारियों में हासिल किया है, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर (135 पारियां) और विराट कोहली (157 पारियां) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

मैच से पहले केएल राहुल के नाम 129 पारियों में 4,949 रन थे। LSG के खिलाफ खेलते हुए जैसे ही उन्होंने 51वां रन बनाया, उन्होंने यह माइल्डस्टोन अपने नाम कर लिया। अब उनके नाम कुल 139 मैचों में 5,006 रन दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।

IPL में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज-

1.केएल राहुल – 130 पारियां
2.डेविड वॉर्नर – 135 पारियां
3.विराट कोहली – 157 पारियां
4.एबी डिविलियर्स – 161 पारियां
5.शिखर धवन – 168 पारियां

IPL 2025 में केएल राहुल का धमाल

हालांकि KL राहुल ने इस सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो मैच मिस किए थे, फिर भी वो ऑरेंज कैप की दौड़ में मजबूती से टिके हुए हैं। अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 64.6 की औसत से 323 रन बना लिए हैं, फिलहाल ऑरेंज कैप सूची में 7वें स्थान पर हैं। साथ ही, वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

वहीं उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स भी शानदार खेल खेल रही है। DC की टीम 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *