बुधवार शाम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और GT की भिडंत हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने विराट कोहली की RCB को को 8 विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में GT की तरफ से आरसीबी के पुराने गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जमकर कहर बरपा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ 3 विकेट चटकाए बल्कि महज 19 रन खर्च कर RCB को मैच में पीछे धकेल दिया।
GT ने आसानी से मुकाबले को किया अपने नाम
अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मो. सिराज ने मैन ऑफ द मैच पर कब्जा जमाया। मोहम्मद सिराज के शानदार गेंदबाजी का आलम ये रहा कि निर्धारित 20 ओवर्स में 169 रन ही बना सकी। RCB की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन (54 रन) टॉप स्कोरर रहे, बाकि के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
वहीं दूसरी 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर ( 39 गेंद, 73 रन ) के दमदार अर्धशतक की मदद से 17.5 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया।
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मो. सिराज ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सिराज ने जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया। वह बेंगलुरु के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जहीर खान ने अपने IPL करियर में इस मैदान पर 25 पारियों में 28 विकेट झटके थे। लेकिन अब सिराज ने 22 पारियों में 29 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पेसर
- सिराज-29 विकेट (22 पारियां )
- जहीर खान-28 विकेट ( 25 पारियां)
- विनय कुमार-27 विकेट (24 पारियां)
- श्रीनाथ अरविंद-25 विकेट (19 पारियां)
- उमेश यादव-25 विकेट (22 पारियां)