सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने खुद को संवारने वाली टीम से अपनी राहें जुदा कर ली हैं। घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन में वह गोवा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, इस बात की भी प्रबल संभावना है कि वे गोवा की टीम में एक कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएं।

मुबंई टीम से अलग होने को लेकर खुद स्टार बल्लेबाज का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने मुबंई के साथ बिताए गए सुनहरे पलों और करियर में उसके योगदान को सराहा है।

बोले-मैं आजीवन ऋणी रहूंगा

गोवा से जुड़ने के अपने फैसले को लेकर यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, “यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था- आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं – इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूँ, और मैं जीवन भर MCA का ऋणी रहूँगा।”

यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा कि, “गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और इसने मुझे नेतृत्व की भूमिका दी है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय कर्तव्य पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा। यह एक ऐसा अवसर था जो मेरे पास आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।”

तिलक-सूर्या की राहें भी हो सकती हैं जुदा

इधर यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के बाद गोवा क्रिकेट एसोसिएसन ने स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव पर भी अपना दांव लगाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा क्रिकेट एसोसिएसन ने तिलक और सूर्या को अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर दिया है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी गोवा का हिस्सा बनेंगे या नहीं , इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगा।

बता दें कि सूर्य कुमार यादव घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं, जबकि तिलक वर्मा हैदराबाद के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *