रविवार को IPL 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी, गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में CSK ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद उसने बेहतरीन खेल दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 182 रन बनाए, जिसके सामने CSK की टीम बौनी साबित हुई, और उसे इस मुकाबले को 6 रनों से गंवाना पड़ा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की शानदार पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। 32 रन बनाकर रवींद्र जडेजा टीम की तरफ से दूसरे टॉप स्कोरर रहे, हालांकि आखिरी ओवरों में टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।

रियान ने हवा में उछाला फोन

इस मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने एक ऐसी हरकत कर दी जो क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई, जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर रियान पराग की क्लास लगा दी।

दरअसल मैच के दौरान रियान पराग ग्राउंड स्टाफ के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी उन्होंने सेल्फी लेने के बाद उनका फोन सम्मानजनक तरीके से हाथ में देने के बजाय उसे हवा में उछाल दिया, उनकी ये हरकत क्रिकेट के प्रशंसकों को नागवार गुजरी और सबने सोशल मीडिया पर रियान पराग को बुराभला बोलना शुरू कर दिया।

फैंस ने किया ट्रोल

एक क्रिकेट फैंस ने लिखा कि, “आखिर ये अपने आप को समझता क्या है,” एक दूसरे फैंस ने लिखा, “जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा” इस तरीके से क्रिकेट फैंस ने रियान पराग को खूब ट्रोल किया।

बता दें कि राविवार शाम खेले गए इस मुकाबले में कप्तान रियान पराग ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली थी, जो स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा (81 रन) के बाद टीम की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स को टीम को इस सीजन की पहली जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *