IPL 2025 में पंजाब किंग्स को प्लेऑफ से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में मैक्सवेल की गैरमौजूदगी ने पहले ही संकेत दे दिए थे, टॉस के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसकी पुष्टि भी कर दी।

मैच से पहले टॉस के दौरान अय्यर ने बताया कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अय्यर ने कहा, “यह टीम के लिए बड़ा झटका है। भले ही उनका फॉर्म इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनका अनुभव हमारे लिए अहम था।”

फॉर्म में नहीं थे मैक्सवेल

मैक्सवेल का IPL 2025 में प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में मात्र 48 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पिछली पारियों में 7, 7, 3, 1, 30 और 0 रन का स्कोर किया था। गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट जरूर लिए, लेकिन वह मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनकी खराब फॉर्म ने पहले ही सवाल खड़े किए थे, और अब चोट ने सीजन पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है।

मैक्सवेल की गैरमौजूदगी पंजाब किंग्स की रणनीति को जरूर प्रभावित करेगी, खासकर प्लेऑफ से पहले। टीम को अब उनकी जगह मिडल ऑर्डर और स्पिन विकल्प की भरपाई करनी होगी।

मैक्सवेल के IPL करियर पर एक नजर

ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर लंबा और प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपने IPL सफर की शुरुआत 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ की थी। अब तक उन्होंने 141 मुकाबलों में 2,819 रन बनाए हैं, जिनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.14 रहा है, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन है। गेंदबाजी में भी उन्होंने 41 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में अपनी ऑलराउंड क्षमता साबित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *