शनिवार को खेले गए IPL 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दे दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर सांई सुदर्शन (63 रन) ने शानदार अर्धशतक जमाया, साथ में कप्तान गिल (38) और जोस बटलर (39) ने एक अच्छी पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए थे।

197 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी हार्दिक पाडंया की टीम ने खराब ओपनिंग और कप्तानी की वजह से अपनी नैया डुबो दी। मुंबई इंडियस की टीम ने महज 35 रनों के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर खो दिए, बीच में तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) ने पारी को जरूर संभाला लेकिन जीत नहीं दिला सके। आइए देखते हैं कि कप्तान हार्दिक पांडया की वो कौन सी 3 बड़ी गलतियां हैं, जिसके चलते टीम को हार मिली।

इम्पैक्ट वाले स्पिनर को बाहर रखना पड़ा महंगा

पिछले मुकाबले में MI को CSK से हार का सामना जरूर करना पड़ा था, लेकिन उस मैच में युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर सबको प्रभावति किया था, लेकिन अगले मैच में कप्तान हार्दिक ने उन्हें बाहर बैठा दिया, जिस्से टीम की नैया डूब गई।

अनुभवहीन रॉबिन मिंज को खुद से ऊपर भेजना

तिलक-सूर्या की जोड़ी के दम पर 11.3 तीन ओवर में MI, 97 रनों पर पहुंच गई थी, टीम जीतने की स्थिति में नजर आ रही थी, तभी तिलक वर्मा (39) आउट हो गए, इस दौरान टीम को 51 गेंदों में 100 रन चाहिए थे, जो हार्दिक-सूर्या की जोड़ के लिए कुछ नहीं था, लेकिन हार्दिक ने इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में अनुभवहीन रॉबिन मिंज को भेजा, जो कुछ खास नहीं कर सके, जिसके चलते दबाव और बढ़ गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

विल जैक्स को बाहर रखा

कप्तान हार्दिक पांडया ने मैदान पर उतरने से पहले एक और बड़ी गलती की थी, उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जबकि उनका GT के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा था, 28 अप्रैल 2024 को पिछले सीजन में उन्होंने इस वेन्यू पर 41 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा था, ये तीन मेजर कारण रहे, जिसके चलते MI को लगातार अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *