गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने आईपीएल में एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर एक बार फिर से इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वह इस मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट में 150 विकेट पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
अनुभवी लेग स्पिनर, जो अपनी खतरनाक गूगली के लिए मशहूर हैं वो अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं।
राशिद ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था और अब वह लसिथ मलिंगा (105 मैच) और युजवेंद्र चहल (118 मैच) के साथ इस बड़ी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 122 मुकाबले खेलकर उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार पहचान बनाई है। उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि गुजरात टाइटंस के इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल की।
राशिद खान ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियंश आर्य को आउट कर 150 आईपीएल विकेट पूरे किए। आर्य जबरदस्त फॉर्म में थे और जीटी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, लेकिन राशिद ने उन्हें 23 गेंदों में 47 रन पर पवेलियन भेज दिया। उनकी इस पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे।
गुजरात और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा यह पांचवां मैच हाई-स्कोरिंग रहा, जिसमें पंजाब ने 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97* रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शशांक सिंह ने 44* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने डेथ ओवर्स में जीटी के गेंदबाजों पर हमला बोला, जहां शशांक ने मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में 22 रन बटोरे। जीटी के गेंदबाज महंगे साबित हुए और ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके।
हालांकि, आर. साई किशोर जीटी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पंजाब द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को गुजरात की टीम हासिल नहीं कर पाई और मैच 11 रनों से हार गई।
टीम के लिए जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड और साई सुदर्शन ने जमकर प्रयास किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये।