IPL 2025 में शनिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में GT और DC की टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिली। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 7 विकेट से पटखनी दे दी। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हरा दिया। पहले मुकाबले में GT की जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने कड़ा एक्शन लिया है।
मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन का गिल का यह पहला अपराध था, लेकिन IPL की आचार संहिता के अनुसार, स्लो ओवर रेट को लेकर यह एक गंभीर मामला माना जाता है। बता दें कि IPL 2025 में अब तक 6 कप्तानों पर इसी नियम के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लग चुका है।
तेज गर्मी बनी देरी की वजह
मैच के दौरान अहमदाबाद में झुलसा देने वाली गर्मी देखने को मिली। खिलाड़ियों को डिहाइड्रेशन और ऐंठन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिससे गेंदबाजों को ओवर पूरे करने में देरी हुई। भीषण गर्मी ने न सिर्फ खिलाड़ियों की सेहत पर असर डाला, बल्कि मैच भी उम्मीद के मुताबिक, आगे नहीं बढ़ सका।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। जिसे गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की शानदार 97 रनों की पारी के बदौलत 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इस दौरान गुजरात टाइटंस के लिए एस रदरफोर्ड ने भी 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर
इस मैच में जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। अभी तक खेले गए 7 मैचों में से उसने 5 में जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ अंकतालिका पर उसका राज है। GT इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है।