IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब तक ज्यादातर मुकाबलों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही मैदान पर नजर आए हैं। फील्डिंग से दूरी बनाए रखने वाले हिटमैन केवल बल्लेबाजी करने के लिए ही मैदान में उतरते हैं। हाल के मुकाबलों में रोहित का बल्ला भी खूब चला है, लेकिन उनके इस बदले हुए रोल को लेकर अब टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा खुलासा किया है।
पूरी तरह फिट नहीं हैं रोहित शर्मा
GT के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच जयवर्धने ने बताया कि रोहित पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका दी गई है। जयवर्धने ने कहा, “नहीं, ऐसा शुरुआत में नहीं था। रोहित शुरू में फील्ड पर नजर आए थे। लेकिन टीम में कई खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों। कुछ वेन्यू ऐसे भी हैं, जहां तेज दौड़ने वाले फील्डर्स की जरूरत होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान से ही एक निगल से जूझ रहे हैं, और हम नहीं चाहते कि उस पर अतिरिक्त दबाव पड़े। हमारी प्राथमिकता उनकी बल्लेबाजी है।”
फॉर्म में लौटे चुके हैं हिटमैन
शुरुआती मुकाबलों में संघर्ष के बाद MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब लय में नजर आ रहे हैं। पिछले 4 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 36 गेंदों में 53 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे हैं।
अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में रोहित ने 155 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है। मुंबई इंडियंस को उम्मीद है कि रोहित इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखेंगे और टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।