शुक्रवार शाम IPL 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरु की टीमें आमने-सामने थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला। जिसके चलते 20 ओवर के मैच को 14 ओवर में तब्दील करना पड़ा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बखिया उधेड़ दी। मैच में पंजाब किंग्स ने इस तरीके की गेंदबाजी की कि उसका जवाब विराट कोहली, फिल सॉल्ट और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों के पास नहीं था। ये सभी स्टार बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि इस दौरान टिम डेविड ने RCB के लिए एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 50 रनों की शानदार पारी खेली। बावजूद इसके RCB की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक खास मुकाम अपने नाम कर लिया।
PBKS के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने
RCB के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में केवल 23 रन खर्च किए। इस दौरान दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट को अर्शदीप सिंह ने ही आउट करके RCB को बैकफुट पर धकेला। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। PBKS के लिए अर्शदीप सिंह के नाम 86 विकेट दर्ज हो गए हैं।
पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाजों में पीयूष चावला (84), संदीप शर्मा(73), अक्षर पटेल (61) और मोहम्मद शमी (58) का नाम शामिल है।
पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच
अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से RCB को 95 रनों पर रोक दिया था। 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट जरूर गंवाए, लेकिन 12.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।