IPL 2025 को शुरू होने में 20 दिन से भी कम का समय बचा है और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है। इस बात की घोषणा सोमवार, 3 मार्च को हुई। रहाणे ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है, जिन्होंने IPL 2025 ऑक्शन से पहले टीम छोड़ दी थी।
इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर, जिन्हें नीलामी में KKR ने बड़ी कीमत में खरीदा, अब टीम के उप-कप्तान होंगे।
अजिंक्य रहाणे दो साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में लौट रहे हैं। इससे पहले, वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले, जहां उन्होंने अपनी T20 बल्लेबाजी में सुधार किया और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की।
रहाणे ने IPL 2022 में KKR के लिए 7 मैच खेले थे और 133 रन बनाए थे। उनके पास IPL में कप्तानी का अनुभव भी है, क्योंकि उन्होंने 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। इसके अलावा, वह मुंबई की रणजी टीम के कप्तान हैं और विराट कोहली के समय भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं।
रहाणे ने कहा कि KKR की कप्तानी मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार टीम अच्छी और संतुलित है।
रहाणे ने कहा, “KKR की कप्तानी मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है। हमारी टीम इस बार बहुत अच्छी और संतुलित है। मैं सभी के साथ काम करने और खिताब बचाने की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।”
KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि टीम अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाने को लेकर बेहद खुश है।
वेंकी मैसूर ने कहा, “हमें खुशी है कि हमें अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी और समझदार कप्तान मिला है। वहीं, वेंकटेश अय्यर लंबे समय से KKR का हिस्सा रहे हैं और उनमें भी शानदार नेतृत्व क्षमता है। हमें पूरा भरोसा है कि ये दोनों मिलकर टीम को अच्छी तरह संभालेंगे, क्योंकि हम अपने खिताब को डिफेंड के लिए मैदान में उतर रहे हैं।”