अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुबंई इंडियंस की टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को जिस तरीके से पटखनी दी है, उससे उबर पाना KKR के लिए मुश्किलों भरा होगा। पहले तो MI के गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से KKR के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, नतीजा यह रहा कि पूरी टीम महज 16.2 ओवर्स में 116 रनों पर सिमट गई, अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाकर टीम की तरफ से टॉप स्कोरर जरुर रहे, लेकिन बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
वहीं KKR की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं कर सकी, मुबंई इंडियंस ने रिकल्टन के शानदार 62 रनों के बदौलत के 12.5 ओवर में 8 विकेट से जीत का परचम लहरा दिया। हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी नाराज नजर आए, उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई।
180+ स्कोर वाली पिच थी
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर बरसते हुए मैच के बाद कहा कि, हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जैसा कि मैंने टॉस के समय कहा था, यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और यहां 180-190 रन का स्कोर अच्छा रहता। पिच में काफी उछाल था, लेकिन हम उसका सही तरह से उपयोग नहीं कर पाए।
गेंदबाजों के बचाव में उतरे
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा, “हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा है। गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन जब स्कोर कम हो तो बचाव करना मुश्किल हो जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “हमने लगातार विकेट गंवाए, खासकर पावरप्ले में 4 विकेट गिरने से दिक्कत हो गई। ऐसे हालात में एक मजबूत पार्टनरशिप जरूरी होती है और कोई बल्लेबाज आखिर तक टिकता तो स्कोर बेहतर हो सकता था।”