IPL 2025 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खींचतान नजर आ रही है। दोनों के बीच का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आरोप लगाया है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन साल 2024 के IPL से ही टिकटों की बिक्री में घालमेल कर रहा है, जिसको लेकर दोनों आमने-सामने नजर आए।
SRH ने खासकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जगन मोहन राव को निशाना बनाया और कहा था कि टिकटों की बिक्री को लेकर वे SRH को ब्लैकमेल कर रहे हैं। जब बात और आगे बढ़ी तो SRH ने HCA को धमकी भरे अंदाज में अपना होम ग्राउंड बदलने की बात कह डाली। इस मामले में अब एक और बड़ा अपडेट आया है।
मतभेद को दूर करने में जुटे दोनों पक्ष
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन फ्रेंचाइजी के साथ अब अपना मतभेद कम करने में जुटा है, इसके लिए उसने अपने कदम थोड़ा पीछे खींचे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, HCA का कहना है कि वह SRH के साथ किसी भी तरीके के पेशेवर सहयोग के लिए तैयार है। दोनों पक्षों ने एक बैठक कर इस मसले को सुलझा लिया है। अब HCA और SRH अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ चलने को तैयार हैं।
क्यों बिगड़ी थी बात
बता दें कि रविवार को दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आए थे, जब फ्रेंचाइजी ने HCA के कोषाध्यक्ष को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि यदि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन IPL टिकटों को लेकर अपना बर्ताव नहीं बदलता है, SRH इसकी शिकायत BCCI से करेगा।
यह मामला SRH के होम ग्राउंड के VIP बॉक्स से जुड़ा है, डील के अनुसार, इसमें 3900 सीट उपलब्ध करवाई जानी थी, लेकिन इन VIP सीटों पर HCA के अधिकारी अपना हक जताने में जुटे थे, जिसको लेकर SRH ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, और होम ग्राउंड बदलने की धमकी दी थी।