साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी।

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा, जिसमें पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा।

पूर्व अफ्रीकी कप्तान के मुताबिक, इस सीजन की टॉप 4 टीमें RCB, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और KKR हो सकती हैं।

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, “मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचेगी। RCB और गुजरात टाइटंस भी वहां होंगी। मुझे लगता है कि गत चैंपियन KKR भी टॉप टीमों में शामिल होगी। यही मेरी टॉप 4 टीमों की पसंद हैं।”

पिछले सीजन में CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें RCB ने खत्म कर दी थीं। वहीं, CSK और MI ने अब तक 5-5 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि KKR ने 3 बार खिताब अपने नाम किया है। CSK और MI के बीच मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

KKR की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे करेंगे, क्योंकि टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। RCB की कमान अब रजत पाटीदार के हाथों में होगी।

वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले सीजन में स्लो ओवर-रेट के कारण सस्पेंशन मिलने से पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस की कप्तानी पहले की तरह शुभमन गिल के हाथों में होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *