सोमवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले एक मुकाबले में MI ने डिफेडिंग चैम्पियन KKR को 8 विकेट से पटखनी दे दी। इस मुकाबले में हार्दिक पांडया ने टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए।
इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने बल्लेबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन किया, जिसके चलते पूरी टीम महज 16.2 ओवर्स में 116 रनों पर सिमट गई, अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाकर टीम की तरफ से टॉप स्कोरर रहे। बाकी कोई भी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सका।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 12.5 ओवर में जीत का परचम लहरा दिया। इस सीजन MI की इस पहली जीत के तीन बड़े फैक्टर रहे हैं, जिसने उसे लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लाने का काम किया है-
गेंदबाजों का बेहतरीन तालमेल
इस मैच में टीम के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, कप्तान हार्दिक पांडया ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से सभी कम से एक विकेट हासिल करने में सफल रहे। अश्वनी कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट और दीपक चहर ने 2 विकेट चटकाए। जिसके चलते KKR की टीम सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई, और 116 रनों पर सिमट गई, जबकि पिछले मैच में गुजरात के स्लो पिच पर मुंबई के गेंदबाजों ने GT के खिलाफ 196 रन लुटा दिए थे।
रोहित के फ्लॉप होने पर भी अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते समय भले ही ओपनर रोहित शर्मा (13 रन) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, लेकिन उन्होंने रिकल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़ दिए, जिससे टीम पहले ही आगे निकल चुकी थी, बाद में रिकल्टन (62 रन) और सूर्य कुमार यादव (27 रन) ने इसे अंजाम तक पहुंचा दिया।
4 तेज गेंदबाजों की रणनीति काम आई
इस मैच में गुजरात टाइटंस की नकल करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम भी 4 पेसर के साथ उतरी, जिसका उसे भरपूर फायदा मिला, KKR के 10 विकेट में से 8 पेसर ने ही चटकाए, जिससे विपक्षी टीम संभल नहीं सकी।