IPL 2025 का 36वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में LSG ने RR को 2 रनों से हराकर जीत दर्ज की। हालांकि, मुकाबले में हार के बावजूद राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी चर्चा का विषय 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी रहे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही सबका दिल जीत लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने न केवल IPL क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़कर फैंस को चौंका दिया। वह अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले IPL के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 9 बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए थे।

आउट होने पर हुए भावुक

अपनी पहली पारी में वैभव ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास दिखा, लेकिन दुर्भाग्य से 8.4 ओवर में वह एडेन मार्करम की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे।

आउट होने के बाद वैभव काफी भावुक नज़र आए और मायूस होकर लगभग रोते हुए पवेलियन लौटे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि, शायद वह अपने डेब्यू मैच को और भी खास बनाना चाहते थे। हालांकि उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि क्रिकेट जगत में वह अभी से चर्चा का विषय बन गए हैं।

मैच का हाल

जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। जिसमें एडेन मार्क्रम (66 रन) और आयुष बडोनी (50 रश) का शानदार अर्धशतक शामिल था।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते समय वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74 रन बनाए। हालांकि अंत के ओवरों में राजस्थान रॉयल्स मुकाबले को अपनी झोली में डालने में सफल नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *