भारत में IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सुर्खियों में आ गए हैं। वर्तमान में ब्रेक पर चल रहे गंभीर ने ABP न्यूज से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने न सिर्फ अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया बल्कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मनमुटाव की अफवाहों को भी सिरे से खारिज कर दिया।

जब गंभीर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हारों के बाद उन पर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मुझे अभी कोच बने सिर्फ 8 महीने हुए हैं। टीम अच्छा नहीं करेगी तो आलोचना होगी ही, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं कोच बनने के लायक नहीं हूं। कुछ लोगों का काम सिर्फ कमियां निकालना है।”

भारतीय क्रिकेट 140 करोड़ लोगों की पहचान

गंभीर ने अपने आलोचकों पर सीधा हमला करते हुए कहा, “कुछ ऐसे लोग हैं जो 20-25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं, उन्हें लगता है कि भारतीय क्रिकेट उनकी निजी संपत्ति है। लेकिन भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की पहचान है और ऐसी ही बनी रहेगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी कोचिंग से लेकर रिकॉर्ड, इंजरी और यहां तक कि खिलाड़ियों को मिली प्राइज मनी तक पर सवाल उठाए गए। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि आलोचना का स्तर अब व्यक्तिगत हो चुका है।

IPL का रोमांच चरम पर

गौतम गंभीर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब IPL का रोमांच अपने चरम पर है। क्रिकेट फैंस की निगाहें अब भी टीम इंडिया की रणनीति और भविष्य की दिशा पर टिकी हैं। क्योंकि लीग का यह सीजन अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। सभी टीमें प्लेआफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *