भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बीते बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया । रोहित पहले ही वर्ल्डकप जीतकर टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी दूरी बना ली है। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

रिटायरमेंट की घोषणा के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों और कुछ कमेंटेटर्स पर खुलकर नाराजगी जाहिर की। एक खेल पत्रकार को दिए इंटरव्यू में हिटमैन ने कहा कि भारत में कमेंट्री का स्तर गिरता जा रहा है, कुछ क्रिकेट विश्लेषकों का मकसद केवल विवाद खड़ा करना होता है, वह प्रोपोगेंडा फैलाते हैं।

कमेंटेटर्स खिलाड़ियों का सम्मान करें

रोहित शर्मा ने कहा, “हम जब ऑस्ट्रेलिया में मैच देखते हैं तो वहां के कमेंटेटर्स खेल का विश्लेषण करते हैं, न कि किसी खिलाड़ी को निशाना बनाते हैं। भारत में यह ट्रेंड बनता जा रहा है कि एक खिलाड़ी को टारगेट कर मसाला परोसा जाए। ये बेहद निराशाजनक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को सिर्फ मसालेदार बातें नहीं चाहिए होतीं, बल्कि वे क्रिकेट को समझना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, “दर्शक जानना चाहते हैं कि किसी खिलाड़ी की फॉर्म क्यों खराब है, लेकिन निजी जिंदगी में ताकझांक करना पत्रकारिता या कमेंट्री नहीं है।”

20 हजार रन बनाकर भी बने आलोचना के शिकार

अपने इंटरनेशनल करियर में 19,700 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने हमेशा भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बावजूद इसके, वे आलोचनाओं से बच नहीं पाए। उन्हें भारतीय कॉमेंटेटर्स ने की बार नीचा दिखाने का प्रयास किया। लेकिन रोहित शर्मा का मानना है कि हर खिलाड़ी को सम्मान मिलना चाहिए और किसी को भी यह हक नहीं है कि वह बिना आधार के कुछ भी कहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *