IPL 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेल पाने में भी नाकाम साबित हुई, और 18.4 ओवर में कुल 163 रन बनाकर उसके सभी खिलाड़ी पवेलियन में पहुंच गए।
ऑन पेपर बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के केवल तीन बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा छू सके हैं, जिसमें ट्रेविस हेड (22), हेनरिक क्लासेन ( 32), अनिकेत वर्मा(74) शामिल रहे, बाकी बल्लेबाजों ने दिल्ली कैप्टिल्स के सामने घुटने टेक दिए। जिसका नतीजा ये रहा कि टीम को 7 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी।
SRH पर भड़के भज्जी
SRH की इस हार का असली कारण उसकी ताबड़ेतोड़ बल्लेबाजी करने की मंशा रही है, जिस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने तंज कसा है, विशाखापत्तनम में मैच के दौरान जब 37 रनों के स्कोर पर ट्रेविस हेड के रुप में हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा तो इसे देख कमेंट्री कर रहे भज्जी भड़क गए।
उन्होंने कहा कि, अगर 300 बनाने की सोचकर खेलोगे तो 150 रन भी नहीं बनेंगे, भज्जी के इतना कहने के बाद उनके साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सुरेश रैना ने भी इस पर अपनी सहमति जताई, और दोनों दिग्गजों ने दो टूक कहा कि SRH को इस पर ध्यान देने की जरुरत है।
300 बनाने की मंशा रखते हैं कमिंस
बता दें कि, SRH ने पिछले सीजन से IPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का नया ट्रेंड सेट किया है, इसमें उसे कई बार सफलता भी मिली है, IPL का सबसे बड़ा टोटल 287 रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम ही है, पिछले सीजन में भी इस टीम ने बड़े-बड़े स्कोर बनाए थे।
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने इशारों-इशारों में 300 का स्कोर बनाने की इच्छा जाहिर की थी, जो इस समय उन्हें महंगा पड़ रहा है, कई मौके पर टीम वेन्यू के हिसाब से सम्मानजनक स्कोर भी नहीं बना पा रही है।