IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म सी हो गई हैं।

अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में चेन्नई को सिर्फ 2 में जीत मिल पाई है और वह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। ऋतुराझ गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी को टीम की कमान सौंपी गई, बावजूद इसके टीम के हालात में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। इन सबको लेकर माही ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या माही ने मान ली हार ?

CSK के कप्तान धोनी ने मुंबई से हार के बाद कहा, “हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी। हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैं। हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा।”

ऋतुराज की गैरमौजूदगी में टीम की हालत जस की तस

दरअसल चेन्नई के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हैं, जिसके चलते टीम की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। हालांकि उनकी कप्तानी में भी टीम को जीत की पटरी पर लौटाना मुश्किल साबित हो रहा है।

धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर टीम को एक मुकाबले में जीत जरुर मिली थी। लेकिन माही की टीम जीत के सिलसिले के बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सकी है। जिसके चलते चेन्नई के क्रिकेट फैंस के बीच आज काफी निराशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *