इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण जोर-शोर से चल रहा है, वहीं पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन खेला जा रहा है। वर्षों से दोनों लीगों की तुलना होती रही है। खासकर पाकिस्तान में, जहां अक्सर PSL को IPL से बेहतर बताने की कोशिश की जाती है। जबकि पूरी दुनिया की क्रिकेट लीग पर IPL का एक छत्र राज तो है ही।

इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने एक बयान से इस तुलना को बेमानी साबित कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर केवल लीग क्रिकेट खेलने वाले 33 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने जियो न्यूज से बातचीत में साफ कहा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वह IPL को प्राथमिकता देंगे।

IPL प्राथमिकता में रहेगा

मोहम्मद आमिर ने कहा कि “सच बताऊं, अगर मुझे मौका मिला तो, मैं पक्का IPL में खेलूंगा। मैं ये खुले तौर पर कह रहा हूं। अगर मुझे IPL में मौका नहीं मिला, तो फिर मैं PSL खेलूंगा।”

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर को लगता है कि अगले साल IPL और PSL एक ही विंडो में नहीं होंगे, जैसा कि इस बार हुआ। उन्होंने कहा कि इस साल दोनों लीग एक ही समय में आयोजित की गईं क्योंकि प्राथमिकता चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को दी गई थी।

पहले जो चुनेगा, उसी लीग में खेलूंगा

आमिर ने साफ किया कि वह उस लीग को प्राथमिकता देंगे, जो उन्हें पहले साइन करेगी। उन्होंने कहा कि, अगर मुझे PSL टीम ने पहले साइन कर लिया, तो नियम के अनुसार मैं हट नहीं सकता। लेकिन अगर IPL ऑक्शन पहले हुआ और मुझे चुन लिया गया, तो मैं PSL नहीं खेलूंगा।”

इंग्लैंड की नागरिकता का इंतजार

दरअसल आमिर की पत्नी नरजीस खातून ब्रिटेन की नागरिक हैं। आमिर को उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही ब्रिटिश नागरिकता मिल जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो IPL में खेलने की उनकी राह आसान हो जाएगी, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलने की इजाजत नहीं है। जिसके चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *