IPL 2025 में KKR की कप्तानी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपने खेल से ही नहीं, बल्कि हालिया बयान से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की इच्छा जताई है।

स्टार बल्लेबाज ने कहा, “हर दिन जब मैं उठता हूं, तो यही सोचता हूं कि मुझे कौन से लक्ष्य हासिल करने हैं। मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है। मैं फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनना चाहता हूं।”

टीम से बाहर होने पर छलका दर्द

अंजिक्य रहाणे का टीम इंडिया से बाहर होने पर दर्द छलका है। रहाणे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता। मैं मैदान पर हमेशा अपना 100 प्रतिशत से भी ज्यादा देने की कोशिश करता हूं।”

बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था। एक दशक से ज्यादा टीम इंडिया का हिस्सा रहे रहाणे अब भी वापसी के लिए तैयार हैं, उन्होंने चयनकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि वो अभी खत्म नहीं हुए हैं। उनके भीतर अभी भी काफी क्रिकेट बचा है।

इंग्लैंड दौरे पर रहाणे की नजर

IPL 2025 के बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। रहाणे का मानना है कि उनके अंदर अब भी वही भूख और जुनून बाकी है, और वह इस बड़े मौके के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं।

रहाणे का IPL 2025 सीजन अब तक बेहतरीन रहा है। KKR के लिए इस सीजन 10 मैचों में उन्होंने 297 रन बनाए हैं, वह फिलहाल टीम के टॉप स्कोरर हैं।

अंजिक्य रहाणे का क्रिकेट करियर

अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट में एक भरोसेमंद नाम रहे हैं। 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट में 38.46 की औसत से 10, 256 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 90 मैचों में 3767 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 20 मैचों में 375 रन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *