रविवार दोपहर IPL 2025 में RCB और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके ही घर में 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स को 157 रनों के कम स्कोर पर रोका। उसके बाद विराट कोहली के 73 रनों के दमदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली की इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। प्लेयर ऑफ़ द अवॉर्ड में अपना नाम चुने जाने को लेकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैरान नजर आए। उनका मानना था कि यह अवार्ड उन्हें नहीं बल्कि उनके साथी देवदत्त पाडिक्कल को दिया जाना चाहिए था।
देवदत्त पाडिक्कल को मिलना चाहिए था
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा, “हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। जब आप 8 से 10 पॉइंट्स पर पहुंच जाते हैं, तो यह पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा अंतर लाता है। इसलिए हम हर मैच से 2 पॉइंट्स हासिल करना चाहते हैं। मैं और ज्यादा अटैक करना चाहता था। मुझे लगा कि देव ने अंतर पैदा किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि यह मुझे क्यों दिया गया।”
मैंने एक छोर संभाले रखा-विराट
विराट ने आगे कहा कि, “मैं एक छोर संभाले रखना चाहता था और बाद में बढ़त हासिल करने की कोशिश करना चाहता था। मुझे इसी तरह खेलना पसंद है। रन चेज के दौरान टी-20 क्रिकेट में एक पार्टनरशिप काफी अहम होती है। मैं तेजी से बैटिंग कर सकता हूं, लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। फिलहाल एक छोर संभाले रखना, यह हमारे लिए काम कर रहा है।”
आगे कहा कि इस सीजन हमारे लिए ऑक्शन बेहतर रहा है और हमें अच्छी टीम मिली है। टीम के लिए टिम डेविड, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।
पाडिक्कल ने खेली थी तेज तर्रार पारी
इस मुकाबले में देवदत्त पाडिक्कल ने 35 गेंदों पर 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े थे। जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम मुकाबले में एकदम बैकफुट पर चली गई, और RCB ने मुकाबले को आसानी से 18.5 ओवर्स में अपने नाम कर लिया।