IPL में LSG के लिए स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। उनके खराब प्रदर्शन को लेकर LSG के मेंटोर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत ने इस सीजन बतौर कप्तान खुद को पूरी तरह साबित किया है, लेकिन उनका बल्ला अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। पंत ने IPL 2025 के 10 मैचों में अब तक केवल 110 रन बनाए हैं,इसमें भी वह 6 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
सिर्फ एक पारी में रंग में नजर आए
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रन की पारी को छोड़ दिया जाए, तो पंत का इस सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन की हार के दौरान वह औसत दर्जे के स्पिनर विल जैक्स की गेंद पर आउट हो गए, जो उनकी बल्लेबाजी फॉर्म पर सवाल खड़े करता है। हालांकि जहीर खान ने अपने खिलाड़ी बचाव किया है।
लीडर के तौर पर पंत शानदार
वानखेड़े स्टेडियम में LSG की हार के बाद मीडिया से बातचीत में जहीर खान ने पंत की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “मैं उनके प्रदर्शन को किसी दबाव या आलोचना से नहीं जोड़ूंगा। वह एक बेहतरीन लीडर हैं, और इस भूमिका में उन्होंने टीम को संगठित रखने का शानदार काम किया है। यह मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं।”
जहीर खान ने आगे कहा, “उस ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी को सहज महसूस कराने, संवाद बनाने और रणनीति तैयार करने में पंत की भूमिका बेहद अहम रही है। बतौर कप्तान वह हर कसौटी पर खरे उतर रहे हैं। अब जरूरत है कि वह बल्लेबाजी में भी उसी आत्मविश्वास को दिखाएं।”
पंत से वापसी की उम्मीद
दरअसल ऋषभ पंत को IPL 2025 में LSG ने इस सीजन ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसको लेकर जहीर खान ने यह स्पष्ट किया कि मोटी कीमत में खरीदे गए पंत पर टीम कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाल रही है।
उन्होंने कहा, “मैं इसे दबाव से नहीं जोड़ता। पंत जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह जल्द ही लय में लौटेंगे। टीम को उन पर भरोसा है और उम्मीद है कि वह बल्ले से भी बड़ा योगदान देंगे।”