भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। दोनों तरफ से गोले और मिसाइलें दागी जा रही हैं, युद्ध जैसे हालात हैं। वहीं भारत ने अपने इस सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था, जिसमें भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

इस हमले का सीधा असर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी दिखने लगा है। रिपोर्टों के मुताबिक, लीग में भाग ले रहे कुछ इंग्लिश खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और वापस अपने देश लौटना चाहते हैं।

इंग्लिश खिलाड़ी PSL से हटने को तैयार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

PSL में खेल रहे इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों में से कुछ ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों से संपर्क कर पाकिस्तान छोड़ने की इच्छा जताई है। विशेष रूप से मुल्तान सुल्तांस टीम के खिलाड़ी डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने वापसी की बात कही है। उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट कर दिया गया है। अब बाकी के मुकाबले वहीं खेले जाएंगे।

ECB और PCA भी एक्टिव

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, वह खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। हालांकि अब तक किसी खिलाड़ी को बोर्ड की ओर से औपचारिक रूप से लौटने के लिए नहीं कहा गया है, लेकिन अगर UK सरकार पाकिस्तान यात्रा को लेकर कोई चेतावनी जारी करती है, तो स्थिति बदल सकती है।

भारत की कार्रवाई सटीक और संयमित

भारत ने स्पष्ट किया है कि उसके हमले केवल आतंकी ठिकानों पर केंद्रित थे और पाकिस्तान की सैन्य संपत्तियों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई। इससे यह भी संकेत मिलता है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में भी संयम और रणनीतिक संतुलन बनाए रखा है। हालांकि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह अपनी मिसाइलों से आम भारतीयों को निशाना बना रहा है। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *