पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने वसीम अकरम और वकार यूनुस पर बिना नाम लिए तंज कसा है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर मोहम्मद रिजवान की टीम की आलोचना की थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही हारकर बाहर हो गया। मेजबान होने के बावजूद टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
लतीफ ने पहले भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों, खासकर 90 के दशक के खिलाड़ियों को पाकिस्तानी क्रिकेट से दूर रहने की अपील की है।
जियो न्यूज़ के शो “हरना मना है” में बात करते हुए लतीफ ने कहा, “पाकिस्तान को दोबारा से वर्ल्ड कप जीतने में 17 साल लग गए क्योंकि 90 के दशक के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्हें मैनेजमेंट और टीम से दूर रखो, तो टीम जीतने लगेगी। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की काफी सेवा कर ली है, अब उनके लिए पीछे हटने का समय आ गया है।”
लतीफ ने वसीम अकरम और वकार यूनुस पर निशाना साधते हुए उन्हें “दुबई के लौंडे” कहकर बुलाया। चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करने के लिए दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान दुबई में ही रहे।
लतीफ ने आगे बात करते हुए कहा, “दुबई वाले लड़कों ने काफी हलचल मचा दी है। वे एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अपने पूरे करियर के दौरान, वे हमेशा आपस में टकराते रहे, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ। बड़े ही दिलचस्प लोग हैं, अगर इन्हें पैसा दो, तो ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।”
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 16 मार्च से शुरू होगा।