IPL 2025 में CSK के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुरेश रैना ने CSK टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रैना ने स्पष्ट किया कि हर फैसले के पीछे सिर्फ माही नहीं होते, जैसा आमतौर पर माना जाता है। उन्होंने कहा कि धोनी मैदान पर भले ही कमान संभालते हैं, लेकिन ऑक्शन और टीम चयन में उनकी भूमिका सीमित होती है।
धोनी को लेकर बनी धारणा गलत
सुरेश रैना ने धोनी के बचाव में कहा, “लोग सोचते हैं कि हर निर्णय धोनी लेते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि नीलामी जैसे अहम फैसले प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है। धोनी से सलाह ली जाती है, लेकिन वे सीधे तौर पर शामिल नहीं होते।” उन्होंने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया में मुख्य भूमिका काशी विश्वनाथन और रूपा गुरुनाथ निभाते हैं।
रैना ने टीम मैनेजमेंट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीलामी में कई गलत फैसले हुए, जिनका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “इस बार जिन खिलाड़ियों को खरीदा गया, उनका प्रदर्शन टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।” रैना का कहना है कि, धोनी खिलाड़ियों को रिटेन करने में सलाह देते हैं, लेकिन नए खिलाड़ियों के चयन में उनकी सीधी भूमिका नहीं होती।
बाकी खिलाड़ी क्या कर रहे
CSK के पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि 43 साल की उम्र में भी एमएस धोनी मैदान पर विकेटकीपिंग और कप्तानी कर रहे हैं, पूरी टीम को संभाल रहे हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “धोनी तो सबकुछ कर रहे हैं, बाकी खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?”
CSK का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम अब तक खेले गए 9 में से 7 मैच हार चुकी है और हाल ही में SRH से करारी शिकस्त झेलने के बाद उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। माही को ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने बाद टीम की कमान सौंपी गई है, लेकिन फिर भी उनका वह टीम के हालात को बदलने में नाकामयाब रहे हैं।