IPL को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित लीग माना जाता है। इस लीग के शुरू होने के बाद पूरी दुनिया में क्रिकेट मानो थम सा जाता है। क्योंकि दुनिया भर के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। जिसके चलते इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले कम ही खेले जाते हैं। गर्मियों में होने वाले इस लीग को न सिर्फ भारत वर्ष में बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोने से क्रिकेट फैंस देखते हैं, जिसके चलते यह दुनिया का सबसे महंगा और कमाऊं क्रिकेट लीग बन जाता है। लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर PSL को ज्यादा महत्व देते हैं। उनके कई क्रिकेटरों का मानना है कि लोग IPL के तर्ज पर होने वाले PSL को लोग अधिक पसंद करते हैं।

पाकिस्तान का PSL, IPL से बेहतर क्रिकेट लीग है, ऐसा मानने करने वालों में अब पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली का नाम भी जुड़ गया है। PSL के 10वें सीजन की शुरुआत होने से पहले पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर हसन अली ने कहा कि, “फैंस उसी टूर्नामेंट को देखना पसंद करते हैं जहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता है। अगर हम PSL में अच्छा खेलेंगे, तो लोग IPL को छोड़कर हमें खेलते हुए देखेंगे।”

IPL के लिए PSL से मुंह मोड़ लेते हैं क्रिकेटर

हसन अली का यह बेतुका बयान चाहे जो भी हो, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के आगे पाकिस्तान का पीएसएल कितना महत्व रखता है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, हाल ही में कॉर्बिन बॉस्क नाम के क्रिकेटर ने IPL कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद PSL की डील को ठुकरा दिया था, यानी की दुनिया के वे क्रिकेटर PSL खेलना पसंद करते हैं, जिन्हें किसी कारणवश IPL में भाग लेने का मौका नहीं मिल पाता है।

IPL के साथ PSL की कोई बराबरी नहीं

IPL व्यूअरशिप के मामले में PSL से काफी आगे हैं। साल 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने दावा किया था कि, PSL का व्यूअरशिप 150 मिलियन था, जबकि IPL को 130 मिलियन की व्यूअरशिप मिली है। उनके दावे और हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क है। व्यूअरशिप के मामले में IPL,11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे PSL से बहुत आगे है।

इसके साथ ही IPL 2025 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने इस साल 4500 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की उम्मीद जताई है। वहीं PSL में खाने के लाले पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *