आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एक धमाकेदार मुकाबले से करेगी। इस ‘एल क्लासिको’ का रिवर्स मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जो पांच बार की चैंपियन है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। RCB के साथ CSK का मुकाबला 28 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में होगा, जिसके बाद 3 मई को बैंगलोर में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, चेन्नई की टीम KKR के खिलाफ मैच 11 अप्रैल को पहलो तो वही 7 मई को दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
तारीख: 23 मार्च (रविवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
तारीख: 28 मार्च (गुरुवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
तारीख: 30 मार्च (रविवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
तारीख: 5 अप्रैल (शनिवार)
समय (IST): दोपहर 3:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
तारीख: 8 अप्रैल (मंगलवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
तारीख: 11 अप्रैल (शुक्रवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
तारीख: 14 अप्रैल (सोमवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: इकाना स्टेडियम, लखनऊ
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
तारीख: 20 अप्रैल (रविवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
तारीख: 25 अप्रैल (शुक्रवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
तारीख: 30 अप्रैल (बुधवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
तारीख: 3 मई (शनिवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
तारीख: 7 मई (बुधवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
तारीख: 12 मई (रविवार)
समय (IST): शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
तारीख: 18 मई (रविवार)
समय (IST): दोपहर 3:30 बजे
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
Chennai Super Kings 2025 IPL Squad
रुतुराज गायकवाड़ (रिटेन: ₹18 करोड़),
शिवम दुबे (रिटेन: ₹12 करोड़),
रविंद्र जडेजा (रिटेन: ₹18 करोड़),
मथीशा पथिराना (रिटेन: ₹13 करोड़),
एमएस धोनी (रिटेन: ₹4 करोड़),
डेवोन कॉनवे (₹6.25 करोड़),
राहुल त्रिपाठी (₹3.4 करोड़),
रचिन रवींद्र (₹4 करोड़),
आर. अश्विन (₹9.75 करोड़),
खलील अहमद (₹4.80 करोड़),
नूर अहमद (₹10 करोड़),
विजय शंकर (₹1.20 करोड़),
सैम करन (₹2.40 करोड़),
शेख रशीद (₹30 लाख),
अंशुल कम्बोज (₹3.40 करोड़),
मुकेश चौधरी (₹30 लाख),
दीपक हुड्डा (₹1.70 करोड़),
गुरजपनीत सिंह (₹2.20 करोड़),
नाथन एलिस (₹2 करोड़),
जेमी ओवर्टन (₹1.50 करोड़),
कमलेश नागरकोटी (₹30 लाख),
रामकृष्ण घोष (₹30 लाख)