भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पटखनी दी और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाई। इस जीत में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर उभर कर आये और टीम के लिए बल्ले से उपयोगी रन बनाये।
कोहली ने अहम समय में 84 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल हैं। इस पारी की बदौलत कोहली ने अपने नाम एक और बड़ा क्रीतिमान स्थापित किया। कोहली अब भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके चैंपियंस ट्रॉफी में 701 रन हैं।
कोहली ने 17 मैचों में 746 रन बनाए, जबकि धवन ने 10 मुकाबलों में 701 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 746 रन बनाए हैं। उनके बाद शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 701 रन बनाए। सौरव गांगुली ने 13 मैचों में 665 रन, जबकि राहुल द्रविड़ ने 19 मैचों में 627 रन जोड़े हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 585 रन बनाए हैं।
भारत की शुरुआत खराब रही क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। इस वजह से टीम का स्कोर 43/2 हो गया। विराट कोहली ने संभलकर खेला और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर जरूरी रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को मजबूत किया। आखिर में, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने अच्छा खेल दिखाया और भारत को फाइनल में पहुंचाया।
विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम के साथ होगा, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होगा। यह बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।