भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम एक बड़ा कारनामा कर लिया है। भुवनेश्वर ने भारत की तरफ से 300 टी-20 मैच खेल लिए हैं। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और दिखाता है कि उन्हें इस फॉर्मेट में काफी अनुभव है।
टी20 क्रिकेट में उनका करियर बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने कई कामयाबियां हासिल की हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड IPL 2025 के 29वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेलते हुए बनाया।
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में अब तक 315 विकेट चटकाए हैं और उनका गेंदबाज़ी औसत 24.90 रहा है, जो कि काफी प्रभावशाली है। इस वक्त वह आईपीएल के चल रहे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ़ से खेल रहे हैं। हालांकि इस सीजन में उनके खाते में ज्यादा विकेट नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने विरोधी टीमों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया और किफायती गेंदबाजी की है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी की टीम ने राजस्थान को नौ विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाये। टीम के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली।
राजस्थान द्वारा दिये गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 174 रनों को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवरों में हासिल कर लिया। टीम के लिए फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 62 रन तो वही देवदत्त पडिक्कल ने 40 रनों की शानदार पारी खेली।